Saturday, March 12, 2016

संदेश

“We are only as strong as we are united, as weak as we are divided.” ― J.K. Rowling

To my fellow INDIANS : Be proud of what you have because you are from INDIA and INDIA is                                                 from you

To those targeting and mocking INDIA : No society is perfect but atleast ours is great.

यह है संदेश मेरा,
शोर मचाने वालो से,
अपने ही आँगन में,
आग लगाने वालो से

कोसने का कर नज़ारा,
बनाई तुमने पहचान,
पर किया दागदार,
इस देश का गिरेबान

सुविधाओ में रहते हो,
पर भूख का करते ढोंग,
उड़ाते हो मज़ाक गरीबी का,
फैलाते हो तुम ये रोग


जात पात का करके बहाना,
मांगते आज़ादी की बीख,
नासमझ नहीं हो इतने,
ले लो इंसानियत की तुम भी सीख

बनते जिस किसान के तुम हितैषी,
इस मिटटी को उसने सींचा है,
शूरवीरों की कुर्बानी से,
चौड़ा तुम्हारा सीना है

बताओ अपनी आज़ादी की परिभाषा,
क्यों फैलाते हो तुम निराशा,
जिस की तुम देते दुहाई,
चाहे वो मार्तभूमि की तबाही

बुद्धिजीवियों को क्या दे नसीहत,
करते जो अपनी वतन की फजीहत,
कलम की समझो तो ज़रा ताकत,
बंद करो ये गिरी हुई हरकत

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,
बनकर तो देखो तुम भी भाई,
उठो समझो हो तुम इंसान,
हर दिल में बस रहे हिन्दुस्तान

No comments:

Post a Comment